देहरादून की वार्ड न. 47,सबसे संवेदनशील हुई कांग्रेस की

वार्ड न. 47 कुलदीप कुमार देहरादून -25 जनवरी,नगर निकाय चुनाव मे देहरादून की सबसे संवेदनशील वार्ड की पार्षद शीट कॉंग्रेस की प्रत्याशी रोबिन तियागी, ने जीत हासिल की है,
गोरतालाब है, इस वार्ड न. 47 मे बीजेपी पार्षद प्रत्याशी की पक्ष मे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रचार किया था,फिर भी बीजेपी यहाँ अपनी जीत हासिल नहीं कर पाई है,पिछले 25 वर्षो से वार्ड no-47 पर कांग्रेस का ही कब्ज़ा है.