शादी में दूल्हे की हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
शादी में दूल्हे ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल
गाजियाबाद/शासन प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी लोग शादी समारोह जुलूस आदि में हर्ष फायरिंग से आज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो पिछले दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें
एक फार्म हाउस में आयोजित शादी समारोह में जयमाला के दौरान डीजे पर डांस करते हुए दूल्हे ने हर्ष फायरिंग की इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर 12 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है इसमें दूल्हा और दुल्हन एक फिल्मी गाने पर डांस कर रहे हैं इसी बीच पहले दूल्हा बंदूक से फायरिंग करता है। इसके बाद दोनों हाथों से बंदूक लेकर डांस करने लगता है। किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है हालांकि पुलिस का कहना है कि इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वीडियो गाजियाबाद जनपद के देहात इलाके के किसी फार्म हाउस का बताया जा रहा है पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।