गुलमोहर एनक्लेव बैठक में एसडीएम पर रिश्वत का आरोप, वीडियो वायरल

एसडीएम को एक लाख रुपये देकर करा लो चुनाव……..,
-गुलमोहर एनक्लेव की जनरल बोर्ड बैठक में उठी आवाज़ को दबाने का प्रयास
गाजियाबाद।
राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में फैली अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज़ उठने के दौरान आरडब्लूए का बचाव कर रहे एक व्यक्ति ने एसडीएम सदर के प्रति गम्भीर बात कही।
जनरल बोर्ड बैठक में मौजूद एक व्यक्ति डी सी जैन ने खुले तौर पर एसडीएम को एक लाख रुपये देकर चुनाव कराने की बात कही जो बैठक में मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरा में रिकॉर्ड कर ली। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक अधिकारी पर खुलेआम इस प्रकार रिश्वत के गम्भीर आरोप लगाने के बाद सोसायटी के जिम्मेदार लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।
जिसमें उन्होंने पुलिस से इस मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरडब्लूए उस व्यक्ति को बचाने की जुगत भिड़ा रहे हैं।
वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के दिमाग में यह सवाल खड़ा होने लगा है कि क्या चुनाव रुपये लेकर कराए जाते हैं या नहीं।
वहीं पिछले काफी समय से आरडब्लूए चुनावों की जांच एसडीएम सदर के यहां लंबित पड़ी होने के कारण सोसायटी के लोगों को एसडीएम की कार्यशैली पर संदेह होने लगा है।