दो गुटों में हुई मारपीट महिला अधिवक्ता के चेहरे पर आई चोट।

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर चार लोगों से ठगे 88 लख रुपए
साइबर थाना पुलिस जांच में जुटी अपराधियों ने शुरू में फायदा देकर जाल में फसाया।
मामला गाजियाबाद साइबर क्राइम से संबंधित है जहां शिकायतकर्ता शिकायत दर्ज कराई कि साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उनसे पैसे ठग लिए, पहले मुनाफा दिखाकर साइबर अपराधियों ने भोले भाले लोगों को जाल में फसाया और फिर उनसे लाखों की ठगी कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर के साहिबाबाद थाने के अंतर्गत आस्था अपार्टमेंट में रहने वाले रिशिपाल ने बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें व्हाट्सएप कॉल कर शेयर ट्रेडिंग से मोटा मुनाफा कमाने की बात कही, इसके बाद उन्हें दूसरे व्यक्ति का नंबर देकर कॉल करने और खाता खोलने के लिए कहा, अकाउंट खोलने के बाद बताया गया कि वह एक से 10 लाख के शेयर खरीद सकते हैं।
रिशिपाल का कहना है की शुरुआत में पैसा निवेश करने पर उन्हें मुनाफा हुआ लेकिन एक शेयर में नुकसान हो गया।
इस तरह बाद में फिर से उन्हें मुनाफा दर्शाकर उनसे कल 29 लख रुपए इन साइबर अपराधियों द्वारा हड़प लिए गए।
एक दूसरे मामले में क्रॉसिंग रिपब्लिक की group housing7 सोसाइटी में रहने वाले बादल शर्मा ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उन्हें एक लिंक मिला जिसमें लिंक पर उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गए ,वहां शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा देकर उनसे 21 लख रुपए के करीब साइबर ठाकुर ने हड़प लिए।
पैसा निवेश करने के लिए आरोपियों ने लिंक भेज कर उन्हें एक ऐप डाउनलोड कराया पैसा वापस मांगने पर आरोपी उनसे मोटी रकम की मांग करने लगे तो उन्होंने साइबर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
ऐसा ही एक मामला लिंक रोड थाना क्षेत्र के ट्रांस हिंडन निवासी रीता गोयल ने भी दर्ज कराया जिन्होंने बताया कि साइबर ठग ने उनसे शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 25 लख रुपए ठग लिए हैं।
इनके अलावा राजनगर एक्सटेंशन के देविका स्काईस्क्रैपर में रहने वाले स्वर्णिम पांडे ने बताया कि कुछ शेयर का विश्लेषण देकर उन्हें पहले जाल में फसाया गया।
फिर उनसे संपर्क किया गया और बाद में उनसे 16 लख रुपए के करीब साइबर अपराधियों ने हड़प लिए, जिसमें से मात्र ₹4.38 लाख उन्होंने अपनी सूझबूझ से वापस ले लिए।
कैसे करें शिकायत
1)ठगी होने पर तुरंत 1930 पर फोन कर पूरी डिटेल बताएं।
2)थाने पर शिकायत दें यदि थाना मुंशी टरकाने का प्रयास करें तो ऐसे कर एसीपी से जरूर मिले
3)साइबर सेल प्रभारी को 964332 2892 पर कॉल करें
4)साइबर हेल्प डेस्क के नंबर 8929 4366 99 पर संपर्क करें।
कैसे करें बचाव
1)किसी भी ऑफर के लालच में ना आए 2)अनजान व्यक्ति से फोन पर बात कर बहकावे में ना आए।
3)जांच करने के बाद ही बैंक खाते में राशि डालें अंनजान खाते में किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन ना करें।
4)नौकरी,शादी संबंधी विज्ञापनों पर बिना जांच पड़ताल के भरोसा ना करें।
5)बिना जांच पड़ताल के किसी भी वेबसाइट पर क्लिक न करें।