
25 साल से फरार 2 लाख का इनामी हत्यारोपी सुरेश शर्मा उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
उत्तराखंड एसटीएफ ने 25 वर्षों से फरार 2 लाख के इनामी अपराधी सुरेश शर्मा को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सुरेश शर्मा ने वर्ष 1999 में बद्रीनाथ में तत्कालीन डीजीसी (क्रिमिनल) बालकृष्ण भट्ट की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ के निर्देश पर एसटीएफ टीम ने अत्याधुनिक तकनीकों और गहन निगरानी के बाद उसकी पहचान सुनिश्चित कर गिरफ्तारी को अंजाम दिया। पूछताछ में अभियुक्त ने कई वर्षों तक विभिन्न नामों से अलग-अलग राज्यों में रहने और कारोबार करने की बात स्वीकार की।