
मेडिकल लाइसेंस के लिए रिश्वत लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार
विजिलेंस बरेली की टीम ने मुरादाबाद में सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। वह मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने के बदले 35 हजार रुपए मांग रहे थे। उनके कार्यालय से 2.3 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए, जिसमें दो लिफाफों में 1-1 लाख रुपए शामिल थे। विजिलेंस टीम मामले की जांच कर रही है और औपचारिकता पूरी होने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।