रेजिडेंट्स बोले हिंदू विरोधी व्यक्ति,शराब से कर रहा है पवित्र संगम की तुलना, थाने में दी तहरीर

मामला यूपी के गाजियाबाद जनपद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का है जहां कृष्णा विस्टा समिति का रहने वाले एक व्यक्ति पर वहां के रेजिडेंट्स ने हिंदू विरोधी सोच रखते हुए महाकुंभ के पवित्र जल की तुलना एक शराब के ब्रांड से की है। समिति के रेजिडेंट पुष्पेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि यह व्यक्ति जिसका नाम रविंद्र सिंह है वह उनकी सोसाइटी में रह रहा है और यह वक्त इस समय समय पर हिंदू धर्म के रीति-रिवाज हूं किसी तरह मजाक बनाता रहता है पहले भी कई त्यौहारों पर इसके द्वारा सोसाइटी के whatsapp ग्रुप में भद्दे और गंदे कमेंट्स कर हिंदू रीति रिवाजों का मजाक बनाया जाता रहा है।उन्होंने यह भी बताया है कि यह व्यक्ति छठ पूजा पर भी इसी तरह गलत टिप्पणियां कर पावन पर्व का मजाक बनता है और श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचता है। इस रविंद्र सिंह द्वारा कोलकाता में हुए हादसे पर निकल गए कैंडल मार्च पर भी भद्दी टिप्पणियां की गई थी।कृष्णा विस्तार सोसाइटी के रेजिडेंस ने अब इस रविंदर सिंह के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में तहरीर दिए जिसमें उनके द्वारा लिखा गया है कि रविंद्र सिंह द्वारा समिति के व्हाट्सएप ग्रुप में एक शराब के ब्रांड *संगम* की तुलना महाकुंभ के पवित्र जल संगम से की गई है और कहा गया है कि जो व्यक्ति संगम में डुबकी ना लगा पाए हो वह इस शराब के ब्रांड का सेवन कर धर्म का लाभ उठाएं। सभी रेजिडेंट्स ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस संकीर्ण नीच और अनैतिक सोच रखने वाले व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »