महाकुंभ: 3 फरवरी के अमृत स्नान पर रहेगा No-Vehicle Zone, बसों से कर सकेंगे सफर लेकिन

2 और 3 फरवरी को पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, जिससे सार्वजनिक परिवहन के साधनों से यात्रा करना ही व्यवहार्य विकल्प रह जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ में यात्रियों को ले जाने के लिए 7300 से अधिक बसें तैनात की हैं। हालांकि, इसकी टिकटिंग प्रणाली भी समस्याओं से मुक्त नहीं है।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई जानलेवा भगदड़ के बाद सभी की निगाहें अब 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर होने वाले अगले अमृत स्नान पर टिकी हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार नए ट्रैफिक मैप और सख्त सुरक्षा उपायों के साथ परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।