राजनगर एक्सटेंशन मे ग्रीन बैल्ट पर हो रहा है अवैध निर्माण, जीडीएअधिकारी कब लेंगे संज्ञान।

जीडीए अधिकारियों की मिली भगत से लगातार हो रहा है ग्रीन बेल्ट पर अवैध निर्माण, प्राधिकरण वीसी ले संज्ञान
गाजियाबाद/ कपिल कुमार
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन ज़ोन एक में लगातार धड़ल्ले से हो रहा है ग्रीन बेल्ट पर अवैध निर्माण। आम जनमानस द्वारा दो ईट रखने पर सक्रिय हो जाने वाले अवर अभियंता एवं अन्य जीडीए अधिकारी, इन ग्रीन बेल्ट पर हो रहे अवैध निर्माण की तरफ से क्यों मुंह फेरे हुए हैं यह अपने आप में एक सोचने वाला प्रश्न है। अगर अभिलेख की माने जाए तो जीडीए प्राधिकरण के अभिलेखों के अनुसार यह खसरा नंबर ग्रीन बेल्ट में दर्ज है। लेकिन बावजूद इसके प्राधिकरण के अधिकारियों को मोटी फीस देकर अवैध निर्माण कर्ता इन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं और आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

जीडीए के स्वीकृत मास्टर प्लान में है ग्रीन बेल्ट

इन चित्रों में साफ तौर पर देख लीजिए की यह खसरा संख्या जिस पर अवैध निर्माण कर्ता द्वारा लेटर डालकर दुकान बना दी गई है यह साफ तौर पर ग्रीन बेल्ट में दर्ज है बावजूद इसके अवैध निर्माण कर्ता द्वारा इस पर धड़ले से निर्माण कर दुकान एवं शोरूम का निर्माण कर दिया गया है।

पूर्व में भी जीडीए अधिकारियों द्वारा ध्वस्त कर गया था यह निर्माण

पूर्व में भी जब शगुन स्वीट वाली दुकान का निर्माण अवैध निर्माण कर्ता द्वारा किया गया था। तब भी इसे दुकान एवं शोरूम के रूप में अवैध निर्माण किया गया था और प्राधिकरण द्वारा इस निर्माण को ध्वस्त भी किया गया था। लेकिन मामला ठंडा होते ही निर्माण कर्ता द्वारा दोबारा प्राधिकरण के अधिकारियों से दूरभी संधि कर दोबारा पक्का निर्माण कर दिया गया है।

क्या एक्शन लेंगे जीडीए उपाध्यक्ष

अब देखना यह होगा कि इस खबर के बाद कितनी जल्द जीडीए उपाध्यक्ष इस अवैध निर्माण का संज्ञान लेते हुए इस पर कार्यवाही करते हैं या अवैध निर्माण कर्ताओं के हौसले यूं ही बुलंद रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »