संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह में बुद्ध कथा का भव्य समापन, महापुरुषों को किया नमन

बाराबंकी 13 फरवरी! फतेहपुर थाना देवा अंतर्गत बिशुनपुर मोहम्मदपुर मोहल्ला गौतम बुद्ध नगर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में पांच दिवसीय बुद्ध कथा के अंतिम दिनों सन्त शिरोमणि गुरु रविदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हाई कोर्ट लखनऊ से माननीय डॉक्टर हरीप्रसाद गौतम ”हनक”जी (अध्यक्ष रविदास समाज सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश) ने संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज बुद्ध और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब को दीप प्रज्वालित कर पुष्प अर्पित करके सभी महापुरुषों को नमन किया ! सन्त शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के विचारों को उजागर करते हुए- ऐसा चाहू राज में ,सबको मिले अन्न ! छोटा बड़ा सम बसै ,रहै रविदास प्रसन्ना !! समता मूलक समाज बनाने के लिए समाज में व्याप्त कुरीतियो को दूर करने का काम किया ! रविदास जन्म के कारणे , होत न कोई नीच ! नर को नीच करि डारि है ओछे कर्म के कीच !! शिक्षित करो समाज जय भीम बोलिए तभी होगा समाज का विकास नशीली वस्तुओं को त्यागने की अपील जनता से की। बुद्ध कथा वाचक कु० संघमित्रा बौद्ध गीत संगीत के माध्यम से बुद्ध ज्ञान वर्षा महापुरुषों का इतिहास झांकी दिखाकर नाटक मंचन किया जो काफी सराहनीय रहा।आयोजक मंडल कमेटी ने मुख्य अतिथि डॉक्टर हरीप्रसाद गौतम ”हनक” जी को फूल माला से जोर दार भव्य स्वागत सम्मान किया गया। संत रविदास जयंती समारोह बुद्ध कथा में मुख्य रूप से प्रमोद पेंटर मास्टर राजेश कुमार गौतम अमित कुमार गौतम एडवोकेट शर्मिला प्रधान रमेश चंद खरे पूजा सिंह सदस्य जिला पंचायत बिशनपुर डॉक्टर सुनील कुमार प्रधान मोहम्मद अनीस पूर्व प्रधान जायसवाल पत्रकार अनिल कुमार सोनी भाजपा मंडल अध्यक्ष नेता परमेश्वर दीन अध्यक्ष बेचा लाल राजाराम मिस्त्री उपाध्यक्ष रामकिशोर सुरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष राजाराम राम सिंह महामंत्री राम आधार भारत प्रसाद सचिव सुमेरीलाल कुंज बिहारी सुरेंद्र बिशुनपुर महासचिव रामप्रसाद राजकुमार गौतम कोटेदार प्रबंधक आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »