गाजियाबाद में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अभियान तेज, प्रवर्तन ज़ोन 2 मे अनाधिकृत निर्माणों के विरुद्ध की गई ध्वस्तीकरण कार्यवाही

उपाध्यक्ष महोदय के अवैध निर्माण/अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 25-02-2025 को ग्राम भिक्क्नपुर मुरादनगर निकट इंद्रप्रस्थ कालोनी, मुरादनगर के खसरा सं0-614,615 में श्री संतोष व श्री रवींद्र आदि द्वारा लगभग 7000 वर्ग मीटर पर मिट्टी भराई व चिनाई का कार्य, श्री देवेन्द्र , नितिन कुमार , श्री रविन्द्र व श्री सचिन आदि द्वारा खसरा सं०- 471,472,473 के लगभग 6000 वर्ग मीटर पर मिट्टी भराई व दीवारों का निर्माण, श्रीमती हेमलता पत्नी श्री नरेंद्र गर्ग, श्री योगेश शर्मा व श्री दिनेश शर्मा द्वारा खसरा सं0-475 के लगभग 18 बीघा पर अनाधिकृत कालोनी एवं श्रीमती हेमलता,श्री दिनेश शर्मा व श्री योगेश शर्मा द्वारा पूर्व मे निर्मित कालोनी के दायी ओर एवं बायीं ओर लगभग 20-20 बीघा में अनाधिकृत कालोनी का निर्माण एवं विकास कार्य किया जा रहा था।
उक्त सभी अवैध निर्माणों के विरुद्ध प्रारंभिक स्तर पर ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए सड़क, बाउण्ड्रीवाल, साईट ऑफिस आदि को ध्वस्त किया गया।
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान कोलोनाईजर / निर्माणकर्ता द्वारा भारी विरोध प्रकट किया गया, लेकिन पुलिस व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की प्रभावी कार्यवाही के द्वारा उनको डंडे फटक कर भगा दिया गया। प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन-2 द्वारा लोगो को सख्त निर्देश दिये गये कि बिना अनुमति किये गये किसी भी निर्माण को बक्शा नहीं जायेगा। उपरोक्त अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनियों के विरूद्ध सहायक अभियन्ता,अवर अभियन्ता एवं प्रवर्तन जोन-2 के समस्त स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण/सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा ।