मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस पर संस्थापक विलियम बटलर को किया गया याद



मेथाडिस्ट चर्च के स्थापना दिवस पर संस्थापक विलियम बटलर को याद किया
मेथोडिस्ट चर्च के जमीनी विवाद में घिरे पादरी ने बोलने से किया इंकार
सुशील पाल/बरेली: मेथोडिस्ट चर्च इंडिया के स्थापना दिवस पर मेथोडिस्ट चर्च इंडिया (एमसीआई) के संस्थापक विलियम बटलर को चर्च के पदाधिकारियों सहित ईसाई समाज के लोगों ने याद किया। यह समारोह 7 जनवरी को सुबह 11 बजे सिविल लाइंस स्थित बटलर मेमोरियल पर हुआ इस मौके पर ईसाई समाज के लोगों ने प्रभु यीशु की आराधना प्रार्थना कर विलियम बटलर के कार्यों को याद किया मेथाडिस्ट चर्च के पादरी परमिंदर मैसी ने बताया विलियम बटलर 1856 में भारत आये और 1857 में अपने कार्य में लग गए और बरेली सहित 9 शहरों में चर्च की स्थापना की उन्होंने बताया 7 जनवरी 1981 को मेथोडिस्ट चर्च के भारतीय पदाधिकारी ने यह निर्णय लिया कि आज के दिन चर्च की स्थापना हुई तो आज से हर साल यह दिन विलियम बटलर के कार्य को याद कर धूमधाम से मनाया जाए।
एमसीआई के करोडो की जमीनी विवाद में घिरे आरोपी पादरी सवालों से बचते नज़र आये
जहां एक तरफ नॉर्थ इंडिया रीजनल कॉन्फ्रेंस (एनआईआरसी) के एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी और सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च सिविल लाइंस बरेली के पादरी सुनील के मसीह और सेंट पॉल मेथोडिस्ट चर्च के पादरी परमिंदर मैसी से जब मीडिया ने चर्च के जमीनी विवाद में घिरे होने और उनके ऊपर लगे आरोपों और चल रहे मुकदमे को लेकर सवाल करना चाह तब दोनों ने किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया और सवालों से बचते नजर आए।
