पार्षद रवि कुमार ने करनपुर वार्ड में विकास कार्यों की शुरुआत की, प्राथमिकता पर बदले जा रहे विद्युत पोल

कुलदीप कुमार देहरादून।
अभी चंद दिन पूर्व ही नगर निगम के चुनाव संपन्न हुए है। नव निर्वाचित बोर्ड भी अपना कार्यकाल शुरू कर चुका है। जहां एक ओर ट्रिपल इंजन की सरकार जन विकास कार्यो के लिये योजनाएं बनवा रही है वहीं दूसरी ओर करनपुर वार्ड पार्षद रवि कुमार ने अपने वायदों को पूरा करना शुरू कर दिया है। उन्होंने जनता से जो वायदें किये थे उसके अनुसार उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान अपना मकसद बना लिया हैं।
अलर्ट मोड पर पार्षद रवि कुमार को क्षेत्रवासियों ने बताया कि कुछ विद्युत पोल जर्जर अवस्था में है जिसके कारण कभी भी कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है।
क्षेत्र में ऐसे पोलों की सूचना मिलते ही पार्षद रवि कुमार ने बिना समय गवायें विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया और उन्हें तत्काल प्रभाव से जीर्णशीर्ण विद्युत पोल को बदलने के लिये कहा पार्षद के द्वारा उठाई गयी समस्या का विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के खराब विद्युत पोलो को बदलने की कार्यवाही शुरू कर दी स्वंय पार्षद रवि कुमार उर्फ गोलू मौके पर मौजूद रहे और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहे।
इस दौरान मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए पार्षद रवि कुमार उर्फ गोलू ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन पर जो विश्वास किया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे है वह अपने वायदें के अनुसार करनपुर वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाकर दिखायेगें।
वह अपना एक भी दिन खराब नहीं करना चाहते इसलिये क्षेत्र की जनता से समय समय पर अपील करते रहते है कोई भी समस्या हो तो वह उन्हें तुरंत बतायें ताकि हर छोटी बड़ी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जा सके।
पांच साल का समय कम है और कार्य अधिक है इसलिये सबको मिलजुलकर ही करनपुर वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने में सहयोग प्रदान करना होगा।
उन्हाेंने कहा कि राजनीति से पहले क्षेत्र का विकास होता है इसलिये सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्यो के लिये सहयोग देना चाहिए।
इस दौरान जितेन्द्र नय्यर, अमित राजौरी, राजकुमार सचदेवा, राजीव राजौरी, मनीष नय्यर, चेतन दीवान, जतिन अरोड़ा, संदीप मेहरा, उपस्थित रहें।