एंटी क्राइम एंटी करप्शन सामाजिक संस्था द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से आयोजित किया गया जागरूकता अभियान




बरेली/आज दिनांक 30-01-2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत और यातायात पुलिस अधीक्षक श्री अकमल खान जी के निर्देशन में और राष्ट्रीय स्तर का सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन ट्रस्ट द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम डमरू चौराहे पर किया गया जिसमें हेलमेट की उपयोगिता, सीट बेल्ट, रेड लाइट, एच एस आर पी, नम्बर प्लेट आदि नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया कार्यक्रम में यातायात पुलिस बरेली से टी एस आई विनीत शर्मा और टी एस आई लखमी चंद और साथ ही कमल जीत सिंह प्रदेश अध्यक्ष ( बरेली जोन) कुमकुम शर्मा, हेमा बत्रा, सविता शर्मा, भाग्यवती, परवीन, शीबा, रति राम, मोहम्मद सलीम, संजय शर्मा, एडविन आर प्रेम, अनिल कुमार सिंह, शहजिल अंसारी, राजीव सक्सेना, सुशील पाॅल, आमिर खान, कासिम खान, उपस्थित रहे।