इंग्राहम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट सेमिनार और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन

गाजियाबाद 28 फरवरी 2025 –
इंग्राहम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आज छात्राओं के समग्र विकास हेतु दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहला कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित “स्किल डेवलपमेंट, करियर गाइडेंस और प्लेसमेंट असिस्टेंस” पर आधारित एक सेमिनार ,जिसे टाइम प्रो एप के माध्यम से संचालित किया गया।
सेमिनार में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर श्री सूर्यांश सिंह ने छात्राओं को वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में अपनी क्षमताओं को निखारने और सही करियर विकल्प चुनने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया।
वहीं, दूसरे कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत बीएससी प्रथम वर्ष की छात्राओं आबिदा, जाकिरा ,सिद्धि, अनम , स्नेहा एवं रितिका ने सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया ।

इसमें यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर छात्राओं को रेड लाइट क्रॉस न करने, हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा यातायात नियमों के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेनू बंसल ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक रहने और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
इस दौरान महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ. रचना गौर मुरारी, विज्ञान विभाग की डॉ कल्पना डॉ अल्पना एवं डॉ सारिका कला संकाय की डॉ मोनिका ,डॉ बिनाका , डॉ श्वेता, डॉ उपासना, डॉ दुर्गेश, डॉ अमरावती, श्रीमती शेरोन लाल तथा वाणिज्य विभाग की डॉ हेमलता, डॉ कांता व कुमारी शिवानी उपस्थित रहीं।सड़क सुरक्षा क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ सांगीतिक ने सभी को सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंत में डीन एकेडमिक्स डॉ. जे. के. त्यागी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।