श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज आंध्र प्रदेश की धर्म यात्रा के लिए रवाना

गाजियाबाद: श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज आज सांय आंध्र प्रदेश की धर्म यात्रा के लिए रवाना होंगे।
विजयवाड़ा में रामदेव मंदिर के अध्यक्ष श्याम सिंह, कालू सिंह, हरि सिंह समेत सैकड़ों भक्त उनका भव्य स्वागत करेंगे। महाराजश्री का रात्रि प्रवास विजयवाड़ा में रहेगा।

शनिवार, 1 मार्च को गुंटूर पहुंचकर वे श्री मां जगदम्बा, श्री बाबा रामदेव जी व श्री अम्बेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की छठी वर्षगांठ महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन श्री राजस्थानी विष्णु समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित जगदीश सिंह राजपुरोहित द्वारा किया जा रहा है।
रात्रि 9:15 बजे से श्री गीता मंदिर आर अग्राहरम में भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें राजस्थान के भजन सम्राट दलपतजी चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे।
2 मार्च को सुबह 9:11 बजे हवन और 11:21 बजे श्वजारोहण होगा। महाराजश्री विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद देव अमृत भोजन का आयोजन होगा। इस अवसर पर मंदिर में अखंड ज्योत और भजन संध्या के लाभार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा।
3 मार्च को महाराजश्री दूधेश्वर नाथ मंदिर लौटेंगे, जहां वे वेद विद्या पीठ की वेद परीक्षा का निरीक्षण करेंगे। यह परीक्षा केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसमें विभिन्न शहरों के 550 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के बाद महाराजश्री काशी के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 10 मार्च तक प्रवास रहेगा। इसके उपरांत वे पुनः भगवान दूधेश्वर की सेवा में उपस्थित होंगे।