Deh Vyapar: छापा पड़ते ही मची भगदड़, महिलाओं को इस हालत में देख दंग रह गई पुलिस; पीछे के गेट से कराते थे एंट्री
गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-4 में स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर महिलाओं से देह व्यापार कराने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला कि मेनगेट पर ताला लगाकर पीछे के गेट से ग्राहकों की एंट्री कराते थे। तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है।। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-4 स्थित लाजवंती प्लाजा में स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार (Deh Vyapar) का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर महिलाओं से देह व्यापार कराने वाली महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की जांच में पता चला कि मेनगेट पर ताला लगाकर पीछे के गेट से ग्राहकों की एंट्री कराते थे। तीन महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। एक मोबाइल, रजिस्टर, समेत अन्य सामग्री मौके से पुलिस ने बरामद की हैं। एसीपी इंदिरापुरम की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं
कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-4 में ब्लिस वेलनेस नाम से स्पा सेंटर है। इसमें मंगलवार को देह व्यापार होने की पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्वत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छापा मारा। जहां तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। पुलिस ने सेंटर की संचालिक दिल्ली की महिला को गिरफ्तार कर लिया।
कौशांबी थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
वहीं, पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि नौकरी के नाम पर उन्हें यहां बुलाया गया। जहां उनसे जबरन देह व्यापार कराया जाने लगा। लोक लिहाज के डर से वह किसी से कुछ नहीं कह पाईं। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल, क्यूआर कोर्ड समेत अन्य सामान बरामद किया। कौशांबी थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
पुलिस जांच में सामने आया है कि करीब डेढ़ महीने पहले भी पुलिस ने क्षेत्र में कार्रवाई शुरू की थी तो कुछ दिन के लिए महिला ने बंद कर दिया। इसके बाद फिर से एक माह से इसका संचालन शुरू करा दिया। तीनों महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है
पीछे के गेट से करा रहे थे प्रवेश, मोबाइल से कर रहे थे संचालन
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम ने बताया कि देह व्यापार का धंधा महिला मोबाइल पर संचालिक कर रही थी। इसके लिए वाट्सएप समूह बनाया हुआ था। इसी के जरिए ग्राहकों से फोटो व वीडियो भेजती थी। ग्राहकों से की गई चेट भी मिली है। स्पा सेंटर में बाहर से ताला लगा था, लेकिन पीछे का रास्ता खुला था, जहां से केवल उन लोगों को ही एंट्री मिलती थी, जो व्हाट्सएप के जरिए महिला के संपर्क में आते थे।
कौशांबी थाना क्षेत्र में पूर्व में पकड़े गए देह व्यापार के मामले
22 फरवरी: वैशाली सेक्टर-5 के फ्लैट में देह व्यापार पकड़ा गया, संचालक और संचालिका समेत 3 गिरफ्तार।
22 जनवरी: आयुष होटल, कौशांबी में देह व्यापार का पर्दाफाश, संचालक-संचालिका समेत 8 गिरफ्तार।
20 जनवरी: वैशाली सेक्टर-3, एल्कान सोसायटी में किराए के फ्लैट में देह व्यापार, संचालिका व एक ग्राहक समेत 2 गिरफ्तार।
19 जनवरी: वैशाली सेक्टर-4, श्रीराम प्लाजा में 2 स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, संचालक-संचालिका समेत 5 गिरफ्तार।
14 जनवरी: वैशाली सेक्टर-4, पुलिस बूथ के सामने शाप्रिक्स मॉल में स्पा सेंटर में देह व्यापार, संचालिका समेत 3 गिरफ्तार।