गड्ढे में गिरा मासूम,मौत

लोनी के संगम विहार कॉलोनी में मंगलवार सुबह 3 साल के मासूम की 8 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि बच्चा खेलते खेलते घर से कुछ ही दूरी पर बने गड्ढे के पास पहुंचा और उसमें गिर गया। मासूम के परिजनों ने नगर पालिका पर पानी की निकासी के लिए गड्ढा खोदने और उसे ना ढकने का आरोप लगाया है। संगम विहार कॉलोनी निवासी राजमिस्त्री रहमत ने बताया की बेटी रेशमा पति से मनमुटाव होने के कारण 3 वर्षीय इकलौते बेटे अनस के साथ उन्हें के घर यानी अपने मायके में रह रही थी। मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे अनस खेलते खेलते घर से दूर चला गया इस पर रेशमा ने तलाश शुरू कर दी दोपहर करीब 12:00 बजे कॉलोनी में रहने वाली एक युवती अनस को तलाशते हुए घर से कुछ ही दूरी पर बने गड्ढे की तरफ गई उसमें झांक कर देखा तो अनस का हाथ दिखाई दिया इस पर युवती तुरंत गड्ढे में कूद गई और अनस को बाहर निकल निकला हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवती ने शोर मचाकर अन्य लोगों को भी बुला लिया कुछ ही देर में मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई लोगों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने मौके पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।परिजनों के मुताबिक अनस रेशम का इकलौता बेटा था और आंखों से ओझल होने पर वह उसे घबरा गई कुछ सुराग न मिलने पर परिजन पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे। कि अनस के गड्ढे में पड़े होने का उन्हें पता चला इस पर रेशमा नंगे पैर गड्ढे की तरफ दौड़ पड़ी और उसे देखकर बिलख बिलख कर रोने लगी।