अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए इंदिरापुरम में चला निगम का महा अभियान, समस्त जोनल प्रभारी, स्वास्थ्य उद्यान तथा निर्माण ने संभाली कमान

गाजियाबाद नगर निगम ने इंदिरापुरम में 10 किलोमीटर तक चलाया अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान क्षेत्रवासियों ने की सरहाना
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इंदिरापुरम क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध महा अभियान चलाया है जिसमें पांचो ज़ोन के जोनल प्रभारी व टीम उपस्थित रही साथ में निर्माण विभाग उद्यान विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम भी उपस्थित रही, वार्ड संख्या 87, 81 तथा 97 के अतिक्रमण को हटाया गया है, हिंडन नदी से शुरू करते हुए काला पत्थर होते हुए NH 24 तक लगातार अभियान चला है, मौके पर जेसीबी का भी इस्तेमाल किया गया है, पुराने अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्यवाही को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने नगर निगम टीम को धन्यवाद कियाl

अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त मौके पर उपस्थित रहे जिनके नेतृत्व में कार्यवाही प्रारंभ कराई गई 2:00 से 5:00 तक निरंतर कार्यवाही चली अवैध रूप से पक्के निर्माण को भी हटाया गया तथा अवैध रूप से स्थाई बने हुए खो के भी हटाये गए, ठेला ठेली पटरी को भी मार्गो से पीछे कराया गया रास्तों में लगे हुए जनरेटर को भी हटाया, निगम की कार्यवाही मे पार्षदों द्वारा भी विशेष सहयोग किया गयाl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा दो दिन और महा अभियान चलाया जाएगा जिसमें मुख्य मार्गों के साथ-साथ इंदिरापुरम के आंतरिक क्षेत्र में भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा निगम टीम का सहयोग करने के लिए शहर वासियों से अपील भी की गई है साथ ही आवागमन बाधित न हो अवैध अतिक्रमण खुद हटाने के लिए भी अपील की गई है, महा अभियान के दौरान मौके पर पुलिस बल तथा गाजियाबाद नगर निगम प्रवर्तन दल भी उपस्थित रहा, व्यापारी वर्ग ने भी निगम का सहयोग कियाl।