प्रधानमंत्री आवास योजना: गाजियाबाद में 48 ईडब्ल्यूएस भवनों का आवंटन, 25 पात्र आवेदकों की लॉटरी ड्रा

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने 48 ईडब्ल्यूएस भवनों का किया आवंटन, 25 पात्र आवेदकों के बीच हुआ लॉटरी ड्रा |
गाजियाबाद: प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अन्तर्गत गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में स्थित योजना सं0-853-41डी0 में 48 दुर्बल आय वर्ग (ई0डब्लू0एस0) भवनों का आवंटन किया गया।
यह ड्रा 27 जनवरी 2025 को गाजियाबाद के हिन्दी भवन, लोहिया नगर में 11ः00 बजे से सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में अपर सचिव, वित्त नियंत्रक एवं परियोजना अधिकारी, डूडा, गाजियाबाद तथा आवेंदकों के समक्ष सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर 25 पात्र आवेदकों के नामों का चयन किया गया, जो अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित भवनों के मालिक बनेंगे।