मौनी अमावस्या पर आयोजित हुए शाही स्नान में हुई भगदड़, 17 की मौत 50 घायल

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 29 तारीख की सुबह 1:45 बजे शाही स्नान के समय हुई भगदड़ के चलते 17 लोगों की सूत्रों के अनुसार मौत हो गई है और 50 लोग अभी तक घायल बताए जा रहे हैं।
29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के अवसर पर शाही स्नान की घोषणा की गई थी जिसके चलते श्रद्धालुओं ने सुबह पौने दो बजे शाही स्नान के लिए डुबकी लगे जिस दौरान अनियंत्रित हुई भीड़ के चलते भगदड़ मच गई और सूत्रों के अनुसार अब तक 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 50 लोग गंभीर रूप से घायल है।
प्रशासनिक स्तर पर बचाव एवं राहत की कार्यवाही की जा रही है। प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लगातार बचाव कार्य पर और घटित घटना पर संज्ञान लिया जा रहा है।
खबर लिखे जाने तक यह आंकड़ा 17 व्यक्तियों की मृत्यु और 50 के लगभग श्रद्धालुओं के घायल होने का था और बचाव एवं राहत कार्य अभी भी जारी है।