प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट।तीन सदस्यीय प्रदेश स्तरीय जांच समिति का गठनवोटर लिस्टों में बडे स्तर पर साजिश के तहत हुई धांधली : बिष्ट

कुलदीप कुमार देहरादून 25 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर निकाय चुनाव में वोटर लिस्टों में बडे स्तर पर साजिश के तहत हुई धांधली तथा चिन्हित वोटरों के नाम मतदाता सूची से काटे जाने की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए तीन सदस्यीय प्रदेश स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नगर निकाय चुनावों की वोटर लिस्टों में बडे स्तर पर हुई धांधली एवं जानबूझकर चिन्हित वोटरों के नाम लिस्ट से गायब किये जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए इसकी जांच हेतु वरिष्ठ कांग्रेसजनों की तीन सदस्यीय प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया है।
समिति में डॉ0 प्रेम बहुखंडी, श्री अभिनव थापर एवं एडवोकेट पंकज क्षेत्री सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि डॉ0 प्रेम बहुखंडी समिति को कोऑर्डिनेट करेंगे।
जांच समिति सभी पहलुओं की गहराई से जांच पड़ताल कर नगर निकाय चुनाव में वोटर लिस्टों में बडे स्तर पर हुई धांधली एवं चिन्हित वोटरों के नाम गायब किये जाने के मामले की जांच करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी ताकि कांग्रेस पार्टी संगठन के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग में आपत्ति दर्ज करने के साथ ही मामले में विधिक राय लेकर कानूनी रूप से कार्रवाई हेतु निर्णय लेगी।