गाजियाबाद के RDC स्थित ताशा किचन (द फूड वर्कशॉप) पर मारा एक्साइज विभाग ने छापा, बिना लाइसेंस के पिलाई जा रही थी शराब



दिनांक 06/01/2025 को रात्रि में मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि आर.डी.सी. राजनगर स्थित *ताशा किचन रेस्टोरेंट (द फूड वर्कशॉप)* में बिना लाइसेंस प्राप्त किए शराब पिलाई जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में जनपद-गाजियाबाद की आबकारी टीम द्वारा रात्रि लगभग 08:30 बजे *थाना- कविनगर* अंतर्गत आर.डी.सी. राजनगर स्थित *ताशा किचन रेस्टोरेंट (द फूड वर्कशॉप)* में दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश की कार्यवाही देर रात्रि तक चलती रही। दबिश के दौरान उक्त रेस्टोरेंट से उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य *विभिन्न ब्रांडों की विदेशी मदिरा , बीयर एवं वाइन की 199 सीलबंद एवं 31 खुली बोतले (कुल 230 बोतले) (90.75 ब.ली. शराब)* बरामद की गई। उक्त रेस्टोरेंट से *चार अभियुक्त मोहित पुत्र सुनील कुमार निवासी-ग्राम- चिगरावती,थाना-स्याना, जनपद-बुलंदशहर* उम्र लगभग 22 वर्ष,*संजय पुत्र तेज सिंह निवासी -ग्राम- मलाई, थाना-कर्णप्रयाग, जनपद- चमोली, उत्तराखंड* उम्र लगभग 33 वर्ष *ईश्वरी कुमार पुत्र हरि सिंह निवासी- ग्राम-कुलसारी, थाना-थराली, जनपद- चमोली, उत्तराखंड* उम्र लगभग 43 वर्ष एवं *भुवनेश पुत्र दिलबर सिंह निवासी-ग्राम- दसदुजला, थाना-रुद्रप्रयाग जनपद- रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड* उम्र लगभग 37 वर्ष को बिना लाइसेंस शराब पिलाने एंव अन्य प्रांत की मदिरा रखने हेतु गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त रेस्टोरेंट के संचालक *संयम कोहली पुत्र श्याम कोहली निवासी 1-ए,1224 गोल्फ लिंक सोसायटी गाजियाबाद, संयम कोहली की माता डिंपल कोहली पत्नी श्याम कोहली एवं संयम कोहली के पिता श्याम कोहली* है एंव उन्हीं के कहने पर पकड़े गए अभियुक्तगणों द्वारा उक्त रेस्टोरेंट पर बिना लाइसेंस के शराब पिलायी जा रही थी एंव बड़ी मात्रा में शराब का भंडारण किया गया था। मौके से पकड़े गए *चारो अभियुक्तों एवं संयम कोहली उनके पिता श्याम कोहली तथा उनकी माता डिंपल कोहली* के विरुद्ध *आबकारी अधिनियम की धारा 60/63, भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 तथा उत्तर प्रदेश रेस्तरां (मदिरा का उपभोग), नियमावली 1952 की धारा-10* के अन्तर्गत थाना-कविनगर कमिश्नरेट- गाजियाबाद में एफ.आई.आर.पंजीकृत कराते हुए मौके से गिरफ्तार चारों अभियुक्त को जेल भेजा गया।