टैक्स कलेक्शन बढ़ोतरी को लेकर नगर आयुक्त ने लगाई जोनल प्रभारीयों की क्लास, तीन माह में 143 करोड़ की वसूली करेगा विभाग

"गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए जोनल प्रभारीयों को दिए कड़े निर्देश, 31 मार्च तक 143 करोड़ की वसूली का लक्ष्य"
"नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए, 31 मार्च तक 143 करोड़ की वसूली का लक्ष्य तय किया।"
गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने जोनल प्रभारीयों और कर अधिकारियों के साथ बैठक की और टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए कड़े निर्देश दिए। 31 मार्च तक 143 करोड़ की वसूली का लक्ष्य है।

सीट पर बने रहना है तो टैक्स कलेक्शन बढ़ोतरी पर मशक्कत करें ज़ोनल प्रभारी -नगर आयुक्त

GIS सर्वे से संपत्तियों का मिलान एवं अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें अधिकारी -नगर आयुक्त

यूजर चार्ज वसूली को बढ़ाने हेतु वितरित करें बिल, बड़े बकायेदारों को बनाये टारगेट -नगर आयुक्त
गाजियाबाद,
विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त द्वारा लगातार शहर के विकास को लेकर निगम की आय बढ़ाने हेतु कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा टैक्स कलेक्शन बढ़ोतरी को लेकर बेहतर प्रयास भी किया जा रहे हैं, टैक्स कलेक्शन को लेकर सभी जोनल प्रभारी तथा समस्त कर अधीक्षकों के साथ विशेष बैठक की गई बैठक में नगर आयुक्त द्वारा सभी जोनल ऑफीसरों को हाउस टैक्स कलेक्शन बढ़ोतरी के लिए कड़े निर्देश दिए हैं बड़े बकायादारों को टारगेट करने के लिए भी कहा गया है तीन माह में 31 मार्च तक गाजियाबाद नगर निगम टैक्स विभाग द्वारा 143 करोड़ की वसूली की जानी है जिसके लिए कार्य योजना बनाई गई, मौके पर अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार तथा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव उपस्थित रहेl

गाजियाबाद नगर निगम टैक्स विभाग द्वारा आगामी सप्ताह में संपत्ति कर से छूटे हुए भावनाओं को टारगेट किया जाएगा हाई राइज बिल्डिंग तथा उसमें स्थित फ्लैट जो संपत्ति कर से छूटे हुए हैं उन पर करांकन की कार्यवाही की जाएगी, नगर आयुक्त द्वारा 15 दिन के भीतर संपत्ति कर से छूटे हुए भवन फ्लैट की सूची मांगी गई है, सभी सुविधाएं मुहैया करने के बाद भी प्रभावपूर्ण रिजल्ट नहीं दे पा रहे जोनल प्रभारी, नगर आयुक्त द्वारा सख्त निर्देश जारी किये गये

वसुंधरा जोन को 71 करोड़, मोहन नगर ज़ोन को 18 करोड़, कवि नगर ज़ोन को लगभग 14 करोड़ सिटी जॉन को 30 करोड़ तथा विजयनगर ज़ोन को लगभग 91 लाख का टारगेट दिया गया है 31 मार्च 2025 तक गाजियाबाद नगर निगम टैक्स विभाग द्वारा 143 करोड़ की वसूली की जानी है जिसके लिए नगर आयुक्त द्वारा संबंधित सभी टीम को मेहनत के साथ कार्य करने तथा बड़े बकायदार को टारगेट करने के निर्देश दिए हैं, औद्योगिक क्षेत्र पर बकाया 17 करोड़, तथा इंदिरापुरम क्षेत्र पर बकाये को तत्काल प्रभाव से वसूल करने कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैl
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार को नगर आयुक्त द्वारा यूजर चार्ज वसूली को भी बढ़ाने के लिए बिल वितरित कराने के लिए कहा गया है, साथ ही विशेष रूप से बड़े प्रतिष्ठान जिनके द्वारा यूजर चार्ज नहीं दिया जा रहा है कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैंl

शहर में विकास कार्यों को लेकर योजना बनाने के साथ-साथ निगम की आय को बढ़ाने के लिए भी गाजियाबाद नगर निगम तत्परता से कार्य करने की योजना बना रहा है जिसमें जनप्रतिनिधियों माननीय पार्षदों का भी सहयोग प्राप्त हो नगर आयुक्त द्वारा अपील की जा रही हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »