समस्याओं के समाधान हेतु नगर आयुक्त पहुंचे जनता के द्वारा, इंदिरापुरम में आयोजित हुई जन चौपाल


इंदिरापुरम मे हुई जन चौपाल, 07 वार्डों के पार्षदों सहित क्षेत्र वासियों ने नगर आयुक्त से की सीधी बात
इंदिरापुरम के 97 पार्कों को सुसज्जित करने का कार्य प्रारंभ, निर्माण कार्यों को मिली गति
जन चौपाल मे प्राप्त हुए आठ संदर्भ, सीवर ओवरफ्लो समस्या रही प्रमुख
गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा जन समस्याओं के समाधान को लेकर जन चौपाल का आयोजन किया गया है, इंदिरापुरम वार्ड संख्या 100 शिप्रा सनसिटी के बाल वाटिका पार्क में जन समस्याओं को सुनाने हेतु चौपाल का आयोजन किया गया मौके पर गाजियाबाद नगर निगम के सभी विभाग के अधिकारी टीम सहित उपस्थित रहे, इंदिरापुरम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले साथ वार्ड के पार्षद तथा क्षेत्रीय निवासी भी उपस्थित रहेl
जन चौपाल के दौरान नगर आयुक्त द्वारा क्षेत्र वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक बहिष्कार हेतु अपील की, क्षेत्र वासियों को गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग कर निगम के डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों को देने के लिए भी अपील की गई, इंदिरापुरम क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की समस्या क्षेत्रीय निवासियों द्वारा बताई गई जिस पर नगर आयुक्त द्वारा जोनल प्रभारी एसके राय को अभियान चलाने के निर्देश दिए गएl वार्ड संख्या 57 वार्ड संख्या राधेश्याम त्यागी, वार्ड संख्या 100 संजय सिंह, वार्ड संख्या 79 हरीश वार्ड संख्या 81 धीरज वार्ड संख्या 87 अनुज वार्ड संख्या 99 अभिनव जैन व अन्य निवासियों द्वारा नगर आयुक्त तथा निगम अधिकारियों का इंदिरापुरम हैंडोवर को लेकर धन्यवाद तथा स्वागत भी किया गया साथ ही सीवर मैन हाल ओवरफ्लो की समस्या के समाधान को लेकर चर्चा भी की गईl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इंदिरापुरम में 97 पार्कों को सुसज्जित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है नगर आयुक्त द्वारा रफ्तार से कार्यवाही करने के निर्देश डॉ अनुज प्रभारी उद्यान को दिए गए साथ ही डॉक्टर अनुज द्वारा बताया गया कि सभी वार्डों में ओपन जिम भी लगाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, निर्माण तथा जलकल विभाग को भी इंदिरापुरम क्षेत्र में रफ्तार से कार्य करने के लिए कहा गया, जन चौपाल के दौरान क्षेत्र वासियों ने इंदिरापुरम अंतर्गत बनने वाले जोनल ऑफिस पर प्रशंसा भी जाहिर की, महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में इंदिरापुरम क्षेत्र में भी विकास के कार्यों को रफ्तार देने का कार्य निगम कर रहा है जो की सराहनीय हैl
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर हो इसके लिए गाजियाबाद नगर निगम तत्परता से कार्य कर रहा है इसी क्रम में जन चौपाल सभी जोन में होगी जिसे आंतरिक वार्डों में रहने वाले निवासियों से समन्वय बना रहेगा तथा उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर करने का प्रयास रहेगा साथ ही निगम की योजनाओं के साथ जन-जन को जोड़ने का कार्य जन चौपाल के माध्यम से पूर्ण होगा जो कि निगम का सराहनीय प्रयास हैl