प्रातः कालीन निरीक्षण में नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य प्रहरियों से की मुलाकात, सफाई व्यवस्था का लिया फीडबैक


नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों से की चाय पर चर्चा, शहर की स्वच्छता हेतु किया मोटिवेट
प्रतिदिन सफाई के उपरांत कूड़े के ढेर समय से उठें, मॉनिटरिंग करें अधिकारी -नगर आयुक्त
गाजियाबाद नगर निगम लगातार शहर को धूल मुक्त बनाने में जुटा हुआ है स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन भी किया जा रहा है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में बाहरी मार्गों के साथ-साथ वार्डों की आंतरिक गलियों में भी शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है प्रातः कालीन निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त सेक्टर 23 संजय नगर पहुंचे तथा वहां पर कार्य कर रहे सफाई मित्रों से मुलाकात की मुलाकात के साथ-साथ नगर आयुक्त द्वारा सभी उपस्थित सफाई मित्रों के साथ चाय भी पी गई, स्वच्छता के प्रति मोटिवेट किया गयाl
नगर आयुक्त द्वारा कवि नगर, राजनगर, गोविंदपुरम, शास्त्री नगर मेहरौली, रजापुर, के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जाएजा लिया गया, सफाई कर रहे सफाई मित्रों से वार्ता की गई उनके परिवार जनों का हाल भी जाना गया तथा सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए मोटिवेट भी किया गया बेहतर कार्य करते हुए पाए गए सफाई मित्रों को मौके पर पुरस्कृत भी किया गया
नगर आयुक्त द्वारा सफाई मित्रों को गीला कचरा तथा सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए शहर वासियों को लगातार जागरुक करते रहने के लिए भी निर्देशित किया गया, सफाई के उपरांत कूड़े के ढेर प्रतिदिन उठाए जाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को मॉनिटरिंग बढ़ाने हेतु कहा गया, निरीक्षण के दौरान मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, जोनल सेनेटरी ऑफिसर ओमपाल, सफाई निरीक्षक हिमांशु व अन्य उपस्थित रहेl