रविवार को अवकाश दिवस में लगे कैंप से 41 लाख की हुई वसूली, इंदिरापुरम से चार लाख वसूला गया अनुरक्षण शुल्क हाउस टैक्स वसूली में नगर आयुक्त की प्लानिंग हो रही है सफल,1103 करदाताओं ने उठाया लाभ

गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक निर्देश के क्रम में हाउस टैक्स वसूली को बढ़ाने के लिए अवकाश दिवस में भी 12 स्थान पर कैंप लगवाए गए, साथ ही अवकाश दिवस रविवार में जोनल कार्यालय भी खोले गए सम्मानित करदाताओं को सहूलियत रही नजदीकी कैंप पर पहुंच कर हाउस टैक्स जमा कराया गया लगभग पांचो ज़ोन से 41 लाख की वसूली हुई 1103 करदाताओं ने कैंप का लाभ उठाया, वसुंधरा में 850, विजयनगर में 71 कवि नगर में 12 मोहन नगर क्षेत्र में 100 तथा सिटी जोन अंतर्गत 70 करदाताओं ने कैंप में हाउस टैक्स जमा करायामुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव द्वारा भी सभी कैंप पर निरीक्षण किया गयाlवसुंधरा जोन अंतर्गत 17 लाख की वसूली की गई, कवि नगर जोन अंतर्गत 6 की वसूली हुई, मोहन नगर जोन से 8 की वसूली हुई, विजयनगर अंतर्गत 5 की वसूली हुई, सिटी ज़ोन अंतर्गत 5 की वसूली की गई इसके अलावा भी इंदिरापुरम क्षेत्र से अनुरक्षण शुल्क के रूप में चार लाख की वसूली कैंप के माध्यम से हुई, गाजियाबाद नगर निगम टीम के द्वारा कड़ी मेहनत के साथ शहर हित में लगातार कार्य किया जा रहा है तथा हाउस टैक्स वसूली को भी बढ़ाया जा रहा है, माननीय पार्षद भी आवश्यक वसूली में सहयोग कर रहे हैंlकरदाताओं को गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगाए गए कैंप से सहूलियत रही सभी ने हाउस टैक्स जमा कराया तथा गाजियाबाद नगर निगम का धन्यवाद भी किया आगे भी अन्य क्षेत्रों में 31 मार्च तक अवकाश दिवसों में भी कैंप लगते रहेंगे शहर वासियों को लाभ मिलेगा, बड़े करदाताओं से हाउस टैक्स वसूलने के लिए कार्यवाही को बढ़ाया जा रहा है जिसमें सीलिंग की कार्यवाही आज से और अधिक तेजी से की जाएगी निर्णय लिया गया हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »