गाजियाबाद: अंबेडकर रोड व्यापार मंडल द्वारा निशुल्क आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन

गाजियाबाद, 5 जनवरी 2025 (रविवार) – काका ट्रेडिंग कंपनी, 96 अंबेडकर रोड, निकट कालका गाड़ी चौक पर अंबेडकर रोड व्यापार मंडल सेंट्रल के अध्यक्ष राकेश काका द्वारा निशुल्क आयुष्मान कार्ड कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चला।इस कैंप में 70 वर्ष से अधिक आयु के 60 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बालकिशन गुप्ता (बल्लू भैया) द्वारा किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पंडित अशोक भारतीय, विपुल अग्रवाल (प्रतिनिधि राज्य मंत्री), संयोजक राहुल उर्फ मुलायम, पार्षद आकाश जैन, अजीत गौतम, हेमंत कौशिक, हरीश कालरा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस आयोजन ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान की और व्यापार मंडल द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की मिसाल पेश की।