नगर निगम ने करें बेजुबानों को भी ठंड से बचाने के उपाय
निराश्रित श्वान व अन्य जीवों के ठंड से बचाव हेतु नगर आयुक्त ने शहर वासियों से की अपील
गाजियाबाद नगर आयुक्त जहां निराश्रितों के लिए ठंड से बचाव हेतु आश्रय स्थलों तथा अलाव की व्यवस्था करा रहे हैं, वही निराश्रित जीवों को ठंड से बचाने के लिए शहर वासियों से भी अपील कर रहे हैं, ऐसे बेजुबान पशु पक्षी जो निराश्रित है हमारे आसपास ही रहते हैं, बढ़ती हुई ठंड से प्रभावित हो रहे हैं मानवता के आधार पर निराश्रित श्वान तथा अन्य जीवों को ठंड से बचाव हेतु उन पर गर्म कपड़ा बांधने, उनके खाने पीने का ध्यान रखते हुए सहयोग करने की अपील की जा रही हैl
देखने में आया है प्रतिदिन निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा जहां जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं वही निराश्रित श्वान व नंदी पार्क में गोवंशों का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, उनकी देखरेख सही ढंग से हो संबंधित को निर्देशित भी किया जा रहा है, नगर आयुक्त द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद का भ्रमण करते समय अलाव के पास ठंड के बचाव के लिए बैठे श्वान को देख उसको बिस्किट खिलाया गया, उसकी पीठ पर गर्म कपड़ा भी ढका गया, इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा नंदी पार्क पहुंचकर गोवंशों हेतु ठंड के बचाव के इंतजाम को देखा गया तथा बछड़े को झूल पहनाकर ठंड से बचाव कराया गयाl
